अवैध प्लाटिंग पर VDA की बड़ी कार्रवाई : 9 बीघा में ध्वस्तीकरण, 200 अवैध प्लाट पर चलेगा बुलडोजर
वाराणसी। उपाध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में विकास प्राधिकरण (VDA) ने अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए जोन–1 और जोन–2 में व्यापक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान कुल लगभग 9 बीघा क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण क्षेत्र में 200 अवैध प्लाट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर चरणबद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जोन–1 (वार्ड–शिवपुर) में मौजा सरसवां में रजनीश सिंह द्वारा लगभग 2 बीघा क्षेत्र में तथा मौजा चौका, चोलापुर में सन्नी सिंह द्वारा लगभग 2 बीघा क्षेत्र में बिना स्वीकृत लेआउट के अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसके अतिरिक्त मौजा चौका, भुसौला में लक्ष्मी वस्त्रालय के बगल वाली गली में प्रमोद पाल द्वारा लगभग 1 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इन सभी स्थलों पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम–1973 की सुसंगत धारा–27 के अंतर्गत घोषणा कराई गई। इसके बाद नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जोन–2 (वार्ड–सारनाथ) के मौजा मुनारी में बोधिसत्व स्नाकोत्तर महाविद्यालय के समीप अरविंद सिंह द्वारा लगभग 4 बीघा क्षेत्र में बिना स्वीकृत लेआउट के अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। यहां भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, सहायक नगर नियोजक सौरभ जोशी, जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा एवं प्रकाश कुमार, अवर अभियंता रोहित तथा वर्तिका दुबे उपस्थित रहे।


