अवैध निर्माण पर VDA की बड़ी कार्रवाई, जोन 5 में 8 अवैध निर्माण सील, मचा हड़कंप

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) ने अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई को और सख्त करते हुए जोन-05 में कुल आठ अवैध निर्माणों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार सचिव वेद प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में की गई। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
रतनदीप सिंह द्वारा मौजा मढ़िया, वार्ड मुगलसराय में बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कराया गया था। संतोष गुप्ता द्वारा गिधौली, अंकुर पोल्ट्रीफार्म के पास, अनील अग्रवाल द्वारा चन्धासी में बिना अनुमति निर्माण, महेन्द्र शर्मा द्वारा सतपोखरी में अवैध निर्माण, सुरेन्द्र कौर द्वारा बेचूपुर, सुभाष पार्क के सामने तथा गुरुद्वारा के दक्षिण में दो स्थानों पर अनधिकृत निर्माण, नरेश यादव द्वारा मढ़िया में 1800 वर्गफीट क्षेत्र में जी+1 तल का निर्माण, रामाश्रय सिंह द्वारा टेंगरा मोड़, कमला नर्सिंग हॉस्पिटल, रामनगर में अवैध निर्माण किया गया था।
इन सभी निर्माणों को उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत सील किया गया। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे।