वीडीए उपाध्यक्ष ने निर्माण कार्य का लिया जायजा, धीमी रफ्तार पर कार्यदायी संस्था पर लगाया 50 हजार जुर्माना, इंजीनियर को नोटिस
वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शनिवार को संजय नगर कालोनी में कराए जा रहे सड़क निर्माण और इंटरलाकिंग काम का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व में चेतावनी के बावजूद काम की रफ्तार धीमी पाई गई। इस पर उपाध्यक्ष ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया। साथ ही अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष ने पहले भी कार्य का निरीक्षण किया था। उस दौरान भी निर्माण की रफ्तार धीमी थी। उस पर कार्यदायी संस्था को मजदूर आदि बढ़ाकर काम को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए थे। शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे तो अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं दिखी। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था मेसर्स ज्वालामुखी कंस्ट्रक्शन पर 50,000 रुपये का आर्थिक दंड लगाने के साथ ही भविष्य में प्राधिकरण से कार्यदायी संस्था को कोई भी काम न कराने के लिए न देने का निर्देश दिया। उपाध्यक्ष ने संबंधित अवर अभियंता को कारण बताओं नोटिस देने का भी निर्देश दिया गया। चेताया कि यदि 7 अप्रैल तक काम पूरा नहीं हुआ तो कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।
वीडीए उपाध्यक्ष ने प्रेमचंद नगर कॉलोनी में कराए जा रहे ईडब्ल्यूएस आवासों की मरम्मत कार्य का भी औचक निरीक्षण किया। कार्य को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर कोई भी कार्य गतिमान न होने की स्थिति में उपाध्यक्ष ने मे.अंबे स्टोन इंडस्ट्रीज पर 20,000 रुपये जुर्माना लगाया। वहीं 30 अप्रैल तक कार्य न पूरा होने की स्थिति में कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी। इस दौरान सचिव समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।