ड्रोन सर्वे से VDA पकड़ेगा अवैध प्लाटिंग, सुनियोजित विकास पर फोकस, चिह्नित किए गए 200 प्लाट्स पर जल्द होगा एक्शन
वाराणसी। जनपद और विकास प्राधिकरण के दायरे में आने वाले क्षेत्र में सुनियोजित, संतुलित और व्यवस्थित विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में गुरुवार को उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में जोनवार सभी जोनल अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई और मॉनिटरिंग की समीक्षा की गई। प्राधिकरण ने हाल में ही शहर में 200 अवैध प्लाट्स चिह्नित किए हैं, जिन पर जल्द एक्शन लिया जाएगा।

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने कहा कि वाराणसी विश्व का प्राचीन एवं पौराणिक नगर है, जहां अनियोजित विकास शहर की मूल पहचान और भविष्य दोनों के लिए चुनौती बन सकता है। ऐसे में सुनियोजित और संतुलित विकास सुनिश्चित करना प्राधिकरण का प्रमुख दायित्व है। इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ अपना दायित्व निभाए।
उन्होंने जानकारी दी कि अवैध प्लॉटिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्राधिकरण द्वारा सभी जोनों में आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ड्रोन सर्वे एवं 3-डी जीआईएस मॉडलिंग के माध्यम से व्यापक जांच की जा रही है। इसके साथ ही जनसंपर्क माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 200 अवैध प्लॉट्स को चिन्हित किया गया है, जिन पर शीघ्र ही नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वीडीए द्वारा विकास एवं प्रवर्तन कार्यों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से 20 नए कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। इनमें 5 एसोसिएट इंजीनियर और 15 फील्ड स्टाफ शामिल हैं, जिससे अवैध निर्माण और अनधिकृत प्लॉटिंग पर कार्रवाई को गति मिलेगी। उपाध्यक्ष ने सभी प्लॉटर्स और डेवलपर्स को निर्देशित किया कि वे अपने लेआउट शीघ्र वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत करा लें। निर्धारित समय में लेआउट स्वीकृत न कराने की स्थिति में सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्राधिकरण द्वारा लेआउट की स्वीकृति मात्र 7 दिनों में तथा स्वीकृत लेआउट पर भवन मानचित्र 48 घंटे के भीतर स्वीकृत किया जाएगा।
जनहित में यह भी बताया गया कि बिना स्वीकृत मानचित्र के भवन निर्माण पर बैंक से होम लोन प्राप्त नहीं किया जा सकता, जिससे आम नागरिकों को भविष्य में परेशानी हो सकती है। अधिक संख्या में स्वीकृत लेआउट वाले क्षेत्रों में प्राधिकरण द्वारा आधारभूत सुविधाओं का बेहतर विकास किया जाएगा। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि वाराणसी विकास प्राधिकरण शीघ्र ही अपनी स्वयं की आवासीय कॉलोनी विकसित करने जा रहा है, जिसमें मानक अनुरूप और पूर्णतः नियोजित विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

