मानचित्र के मानकों की अनदेखी कर खड़ी कर दी स्कूल की बिल्डिंग, वीडीए ने भेजी नोटिस, मची खलबली
वाराणसी। मुगलसराय वार्ड के धूस परगना के गौरी मौजा में मानचित्र के मानकों की अनदेखी कर स्कूल की बिल्डिंग खड़ी कर दी गई। इस पर वीडीए की ओर से स्कूल को शमन नोटिस भेजी गई है। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची है।
पंकज राय द्वारा आराजी संख्या-5, 6, 7 अंश व 8, मौजा गौरी, परगना-धूस वार्ड-मुगलसराय में स्कूल, हास्टल एवं स्टाफ आवास का शमन सह-प्रस्तावित मानचित्र के लिए आवेदन किया गया था। 16 जनवरी 2017 को उपाध्यक्ष की ओर से स्वीकृति प्रदान की गई थी। पत्रावली के अनुसार पक्ष द्वारा 29 अगस्त 2018 को आरोपित शमन शुल्क 1 करोड़ 27 लाख 96 हजार 890 रुपये प्राधिकरण कोष में जमा किया गया, लेकिन मानचित्र प्रतिबन्ध/शर्ते पूर्ण न किए जाने के कारण नक्शा पास नहीं हुआ।
जोन टीम ने स्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि स्वीकृत शमन सह-प्रस्तावित मानचित्र से अलग भवन के स्कूल ब्लाक में पी. डब्ल्यू गुरुकुलम के नाम से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। मानचित्र शमन सह-प्रस्तावित के विपरीत किए गए निर्माण के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धाराओं के अन्तर्गत शमन नोटिस भेजी गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।