वीडीए ने सील किया अवैध रूप से बनाई गईं दुकानें, पुलिस करेगी निगरानी
वाराणसी। शहर में अवैध रूप में कराए जा रहे निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में वीडीए की टीम ने नगवां वार्ड में बिना नक्शा व ले-आउट पास कराए बनवाई गई दुकानों को सील कर दिया। भवन को रोहनियां पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया गया है। कार्रवाई से खलबली मची रही।
नगवां वार्ड में काशी चौरसिया पुत्र स्वर्गीय सालिक राम चौरसिया ने मौजा बच्छाव इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 26×33 फीट में सटरिंग का कार्य तथा अवैध रूप से दुकानों का निर्माण करा लिया था। इसकी जानकारी होने पर निर्माणकर्ता को नोटिस भेजी गई थी। इसके बावजूद भवन स्वामी ने निर्माण नहीं रोका।
जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और सहायक अभियंता आरके सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। वीडीए की टीम ने अवैध रूप से कराए गए निर्माण को सील करा दिया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह का निर्माण कराने से पहले नक्शा जरूर पास करा लें। वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।