बनारस के दो फेमस होटलों पर VDA की कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर ध्वस्त हुआ बनारस कोठी व रिवर पैलेस, बेहोश हुए होटल मालिक
VDA की टीम फ़िलहाल बनारस कोठी होटल पर पहुंची है। यह होटल 5 मंजिल का है। होटल पर एक्शन के दौरान मालिक से अधिकारियों की बहस हो गई। होटल मालिक के परिजन भी बाहर पहुंचे हैं। वह रोते हुए अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगा रहे हैं। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटलों पर कार्रवाई जारी है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
ACP अतुल अंजान पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ शनिवार को बनारस कोठी पहुंचे। होटल को खाली कराया गया। इससे पहले VDA की टीम ने होटल संचालक को खाली करने का नोटिस दिया था। VDA के अवर अभियंता अतुल कुमार मिश्रा ने होटल के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। VDA की टीम ने वरुणा क्षेत्र में संचालित दो होटलों बनारस कोठी और रिवर पैलेस का निरीक्षण किया। इन होटलों का बिजली कनेक्शन काट दिया था। जलकल जीएम को पत्र लिखकर पानी का कनेक्शन काटने को कहा था। इसके बाद इनको गिराने की कवायद आज की जा रही है।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि बनारस कोठी और रिवर पैलेस नाम से बने दोनों होटल का मानचित्र निर्माण के अनुरूप स्वीकृत नहीं है। वरुणा नदी किनारे 50 मीटर क्षेत्र डूब क्षेत्र माना जाता है और एनजीटी ने 50 मीटर में निर्माण पर रोक लगाई है। 2015 में दोनों होटल सील किए गए थे, उसके बाद संचालन करने पर केस दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरोप है कि सत्ता दल के नेताओं और अधिकारियों से साठगांठ कर ली और दोनों होटल का संचालन शुरू हो गया। इसके बाद लगातार पर्यटकों को टूरिज्म एजेंसी के नाम पर बुकिंग दी जा रही थी, दूसरे नाम की बुकिंग के बाद इन दोनों होटल में पर्यटकों को ठहराया जा रहा था। उधर, होटल संचालक मोहम्मद जाफर खान ने बताया कि सभी कार्रवाई पूरी है और होटल का बिजली बिल भी जमा है। VDA मनमानी कर रहा है, इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।