बनारस के दो फेमस होटलों पर VDA की कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर ध्वस्त हुआ बनारस कोठी व रिवर पैलेस, बेहोश हुए होटल मालिक

hotel banaras kothi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर के दो होटलों पर वीडीए ने कड़ा रुख किया है। वाराणसी के फेमस बनारस कोठी और रिवर पैलेस पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया। वीडीए ने इन होटलों को सील किया था। आरोप है कि दोनों होटल यात्रियों की बुकिंग लेते रहे। साथ ही, होटल में कंस्ट्रक्शन भी करवाया। दोनों होटल बुद्ध विहार कॉलोनी में बनाए गए हैं। 

VDA की टीम फ़िलहाल बनारस कोठी होटल पर पहुंची है। यह होटल 5 मंजिल का है। होटल पर एक्शन के दौरान मालिक से अधिकारियों की बहस हो गई। होटल मालिक के परिजन भी बाहर पहुंचे हैं। वह रोते हुए अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगा रहे हैं। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटलों पर कार्रवाई जारी है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 

hotel banaras kothi

ACP अतुल अंजान पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ शनिवार को बनारस कोठी पहुंचे। होटल को खाली कराया गया। इससे पहले VDA की टीम ने होटल संचालक को खाली करने का नोटिस दिया था। VDA के अवर अभियंता अतुल कुमार मिश्रा ने होटल के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। VDA की टीम ने वरुणा क्षेत्र में संचालित दो होटलों बनारस कोठी और रिवर पैलेस का निरीक्षण किया। इन होटलों का बिजली कनेक्शन काट दिया था। जलकल जीएम को पत्र लिखकर पानी का कनेक्शन काटने को कहा था। इसके बाद इनको गिराने की कवायद आज की जा रही है।

hotel banaras kothi

विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि बनारस कोठी और रिवर पैलेस नाम से बने दोनों होटल का मानचित्र निर्माण के अनुरूप स्वीकृत नहीं है। वरुणा नदी किनारे 50 मीटर क्षेत्र डूब क्षेत्र माना जाता है और एनजीटी ने 50 मीटर में निर्माण पर रोक लगाई है। 2015 में दोनों होटल सील किए गए थे, उसके बाद संचालन करने पर केस दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

hotel banaras kothi

आरोप है कि सत्ता दल के नेताओं और अधिकारियों से साठगांठ कर ली और दोनों होटल का संचालन शुरू हो गया। इसके बाद लगातार पर्यटकों को टूरिज्म एजेंसी के नाम पर बुकिंग दी जा रही थी, दूसरे नाम की बुकिंग के बाद इन दोनों होटल में पर्यटकों को ठहराया जा रहा था। उधर, होटल संचालक मोहम्मद जाफर खान ने बताया कि सभी कार्रवाई पूरी है और होटल का बिजली बिल भी जमा है। VDA मनमानी कर रहा है, इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story