वीडीए अवस्थापना बोर्ड की बैठक में 45.34 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत, 15 करोड़ से गांवों में होंगे विकास कार्य
वाराणसी। विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि समिति की बैठक शुक्रवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें 45.53 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। अवस्थापना निधि की धनराशि में 15 करोड़ से वीडीए की सीमा में आने वाले गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपये खर्च होंगे।
अवस्थापना बोर्ड की ओर से विकास क्षेत्र की नगरीय सीमा के बाहर अवस्थित ग्राम सभाओं में विभिन्न विकास कार्यों हेतु रुपया 15 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी। प्रत्येक ग्राम सभा से 10 लाख रुपये तक के अवस्थापना सुविधाओं के विकास के प्रस्ताव को प्राप्त करते हुए व्यय किए जाएंगे। इससे इन गांवों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा। साथ ही नियोजित विकास की पहल होगी।
ये हैं मुख्य प्रस्ताव
- वाराणसी शहर में यातायात की सुविधा के दृष्टिगत विभिन्न चौराहों का री-डिजाइन तथा शहर के विभिन्न पाथवे एवं चौराहों के आस-पास आवश्यकतानुसार सड़कों का सुधार कार्य।
- वाराणसी में अस्सी नदी के जीर्णोद्धार, बड़ीगैबी नाथ कुण्ड के जीर्णोद्धार एव बीएचयू के बाउण्ड्री वाल से जाने वाली बाहरी रोड एवं सिगरा रथयात्रा तक वाकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि कार्यो के डीपीआर IIT BHU से तैयार कराए जाने का प्रस्ताव।
- बेनियाबाग स्थित हास्पिटल की बाउण्ड्री वाल एवं परिसर में इण्टरलाकिंग टाइल्स लगाने का कार्य।
- वाराणसी शहर में विभिन्न स्थलों पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य।
- वार्ड प्रहलाद घाट एवं पितृकुण्ड में मिनी ट्यूबवेल के अधिष्ठापन का कार्य।
- रमरेपुर पुरानी बस्ती एवं अनौला बस्ती में मिनी ट्यूबवेल के अधिष्ठापन का कार्य।
- कौशलेश नगर कालोनी सुन्दरपुर वाराणसी स्थित दो पार्को के सुन्दरीकरण का कार्य।
- प्राधिकरण कार्यालयों/सम्पत्तियों के अनुरक्षण, प्राधिकरण विकास क्षेत्र में शहर के विभिन्न स्थानों पर सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से दशाश्वमेध/लहरतारा/ फुलवरिया व अन्य आवश्यक स्थानों पर पेटिंग/साईनेज/अर्बन स्ट्रीट स्केपिंग/ सड़क उच्चीकरण एवं मरम्मत/ ग्रीन स्पॉट/ पब्लिक स्पेसेज/काशी व्यू-प्वाइन्ट/ आई लव काशी के साईन बोर्ड/प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ पार्को की मरम्मत/रंगाई-पुताई तथा माननियों के भविष्य में शहर भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थलों पर व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्य।
- मौजा मवईया वार्ड सारनाथ परगना शिवपुर में रूद्रा लक्ष्मी कुण्ड के पास सड़क सुधार का कार्य।
- वीडीए कालोनी शिवपुर में मिनी स्टेडियम के पास पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य।
- लालपुर आवासीय योजना प्रथम चरण में आई0एस0 पी0सी0एस0 कोचिंग सेन्टर को जाने वाले मार्ग का सुधार कार्य।
- रामनगर किला कंगरिया मार्ग से गंगा विहार कालोनी डहियॉ सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य।
- सामने घाट गढवा घाट मार्ग से पटेल नगर कालोनी में इण्टरलाकिंग एवं के0सी0 ड्रेन का निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।