वीडीए ने 6 बीघा में अवैध निर्माण पर चलवाया बुलडोजर, मची खलबली
वाराणसी। विकास प्राधिकरण अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को शिवपुर वार्ड में 6 बीघा में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा दिया। वहीं नगवा वार्ड में हैदराबाद गेट से नासिरपुर तक सड़क की 9 मीटर जमीन चिह्नित कर निशाना लगाया। स्थानीय निवासियों को हिदायत दी कि किसी भी हालत में चिह्नित जमीन के दायरे में निर्माण न कराएं, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिवपुर वार्ड के अन्तर्गत मौजा पिसौर में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए 6 बीधा अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी सूचना के बाद जोनल अधिकारी सिंह जय गौरव व अवर अभियंता एके शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। वहीं अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। वहीं हैदराबाद गेट से नासिरपुर रोड पर मोहनपुरी कालोनी तक सड़क की जमीन पर कब्जा की शिकायत मिली थी। इस पर वीडीए टीम मौके पर पहुंची।
वीडीए ने सड़क पर किए गए अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने उक्त सड़क की निर्धारित चौड़ाई 9 मीटर के अनुसार सड़क के दोनों तरफ स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए लाल निशान लगाया। अतिक्रमणकर्ताओं को अतिक्रमण हटाने हेतु चेतावनी दी गयी। यदि अतिक्रमणकारियों ने स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम एवं प्राधिकरण की संयुक्त टीम कार्रवाई करेगी। इस दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, सहायक अभियंता संजय कुमार सिंह, अवर अभियंता आरके सिंह आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।