अवैध प्लाटिंग पर VDA का कड़ा प्रहार, शिवपुर और दशाश्वमेध जोन में 8 बीघा भूमि पर चला बुलडोजर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ वीडीए ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में वीडीए के जोन–1 और जोन–3 की प्रवर्तन टीम ने लगभग 8 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 

जोन–1 (शिवपुर वार्ड) के अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। वार्ड शिवपुर के मौजा लोढ़ान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 1 बीघा भूमि में बिना लेआउट स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। वहीं मौजा परमानन्दपुर, होलापुर में विनीत पाण्डेय द्वारा करीब 1.5 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृत लेआउट के प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अतिरिक्त मौजा पिसौर, स्वास्तिक बिल्डिंग मैटेरियल के पीछे दंगली सिंह एवं आत्मा सिंह द्वारा लगभग 1.5 बीघा भूमि में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इस प्रकार जोन–1 में कुल 4 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

123

इसी क्रम में जोन–3 (दशाश्वमेध वार्ड) के अंतर्गत भी बड़ी कार्रवाई की गई। वार्ड दशाश्वमेध के मौजा उदयराजपुर, घाटमपुर में संदीप गुप्ता द्वारा लगभग 2 बीघा भूमि में बिना लेआउट स्वीकृति के प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। वहीं मौजा मनियारपुर, दरेखु में मनदीप सिंह द्वारा करीब 2 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जोन–3 में भी कुल 4 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

123

वीडीए ने आम जनमानस को जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्राधिकरण ने अपील की है कि भूमि क्रय से पूर्व लैंडयूज की जांच अवश्य करें, भूमि का आवासीय होना अनिवार्य है। बिना लेआउट स्वीकृति के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या विक्रय न किया जाए। कार्रवाई के दौरान मौके पर जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति एवं शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता रविन्द्र प्रकाश, रोहित कुमार, प्रवर्तन दल के सुपरवाइजर तथा पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।

Share this story