अवैध निर्माण पर वीडीए का एक्शन, निर्माण किया सील, प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर

वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में विकास प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। वहीं बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए हो रही प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
मौजा-मेंहदीगंज में अशोक कुमार गुप्ता द्वारा लगभग 1700 वर्गफीट में भूतल पर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण कार्य को सील कर दिया गया। निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए किया जा रहा था। कई बार चेतावनी देने के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने पर भवन को सील कर दिया गया।
वार्ड-दशाश्वमेध के अंतर्गत रामनाथ द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराए लगभग 6 बीघे भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। यह कार्रवाई भी अधिनियम की धारा 27 एवं 28 के अंतर्गत प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, अवर अभियंता रविंद्र प्रकाश, प्रवर्तन दल के सुपरवाइजर व पुलिस बल मौजूद रहे।