अवैध निर्माण पर वीडीए की ताबड़तोड़ कार्रवाई, प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर, भवन किया सील
वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। वीडीए ने बिना नक्शा, लेआउट स्वीकृत कराए कराई जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। वहीं भवन को सील कर दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
दशाश्वमेध वार्ड के केशरीपुर में बिना नक्शा व ले-आउट स्वीकृत कराए तीन बीघा में अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर वीडीए की टीम जेसीबी लेकर पहुंची। अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। जोनल अधिकारी सौरभ प्रजापति, अवर अभियंता अशोक त्यागी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
नगवा वार्ड में माता प्रसाद, रामनारायन पुत्रगण स्व. खरपत्तू की ओर से आराजी संख्या-13/2, मौजा-बजरडीहा में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक एवं डक्ट को प्रभावित करते हुए अनधिकृत रूप से लगभग 550.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बी+एस+7 तल के स्ट्रक्चर का निर्माण कर 8वें तल पर सटरिंग का कार्य किया जा रहा है। इस पर जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अभियन्ता आरके सिंह के नेतृत्व में पहुंची वीडीए की टीम ने स्थल को सील कर दिया।
भेलुपूर वार्ड में केशव चौरसिया पुत्र स्व. गोपाल चौरसिया की ओर से लंका रविदास गेट के पास लगभग 15.50x16.40 में बेसमेन्ट का निर्माण पूर्ण कर भूतल पर पिलर व सटरिंग का कार्य किये जाने पर उक्त अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुए सील किया गया था, परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा सील तोड़ कर स्थत पर लगभग 21.00मी0x16.40मी0 के माप में बी+जी+2 तलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर फिनिशिंग आदि का कार्य किये जाने पर बुधवार को पुनः भवन को सील कर थाना लंका की पुलिस अभीरक्षा की सतत निगरानी के लिए सौप दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।