रोपवे निर्माण में बाधा बन रहे भवनों पर चला वीडीए का बुलडोजर, मची अफरातफरी, दुकानदारों को चेतावनी
वाराणसी। रोपवे निर्माण में बाधा बन रहे भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए ने 10 भवनों पर बुलडोजर चलवाया। प्रशासन की ओर से पहले से चिह्नांकन कर निशान लगाया गया था। शुक्रवार को दिन भर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली। इससे अफरातफरी का माहौल रहा।
कैंट से गोदौलिया तक रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए पिलर खड़ा करने, स्टेशन निर्माण समेत अन्य कार्य कराए जाने हैं। इसको लेकर वीडीए व संबंधित विभाग की ओर से भूमि का चिह्नांकन किया गया है। शुक्रवार को विरेश्वर पांडेय धर्मशाला भवन के आगे का निर्माण तोड़ा गया। यह धर्मशाला काफी पुरानी है। बंगाली समाज का इससे जुड़ाव रहा।
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कुछ ठेले-खोमचे वालों को हटवाया गया। कुछ दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि सड़क के आसपास कोई स्थायी निर्माण न कराएं। वरना कार्रवाई की जाएगी। वीडीए के दशाश्वमेध जोनल अधिकारी अतुल प्रजापति ने बताया कि रोपवे निर्माण करने वाली एजेंसी ने जगह के लिए कुछ भवनों को तोड़ने के लिए कहा था। ध्वस्त कराए गए भवनों वाले स्थान पर रोपवे के उपकरण रखे जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।