VDA और स्मार्ट सिटी मिलकर बनाएंगे जीआईएस मास्टर प्लान, अपलोड होंगी जानकारियां 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के नियोजित और स्मार्ट विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विकास प्राधिकरण और स्मार्ट सिटी लिमिटेड संयुक्त रूप से जियोस्पेशियल (जीडीआरएस) आधारित मास्टर प्लान तैयार करेंगे। इस मास्टर प्लान में जीआईएस प्लेटफॉर्म पर भूमि उपयोग, भवन निर्माण, सड़क, पार्क, सीवरेज, नामांकन, सभी भवनों के स्वामित्व एवं संबंधित जानकारियां अपलोड की जाएंगी।

इस पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को भूमि और भवन से जुड़ी सटीक और पारदर्शी जानकारी उपलब्ध कराना है। इससे न केवल शहर के विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी, बल्कि अवैध निर्माण और अनियोजित विकास पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।

स्मार्ट सिटी के तहत शहर को तीन-डी (3-D) और डिजिटल ट्विन मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत वाराणसी का लगभग 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र शामिल किया गया है, जिसमें करीब 50 से अधिक लेयर का नक्शा तैयार किया जा रहा है। यह तकनीक शहर की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ भविष्य की जरूरतों को भी दर्शाएगी।

बीडीए उपाध्यक्ष ने जीआईएस आधारित यह मास्टर प्लान आगामी 30 वर्षों के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। इसके माध्यम से शहर के भीतर ही नहीं, बल्कि बाहरी क्षेत्रों के विकास की भी स्पष्ट रूपरेखा तैयार की जाएगी।

इस नई योजना से वाराणसी के सुनियोजित विकास, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और स्मार्ट सिटी के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। साथ ही, नागरिकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध होने से प्रशासनिक प्रक्रियाएं भी सरल और तेज होंगी।

Share this story