वरूण गांधी ने बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल का किया दर्शन, लिया आशीर्वाद
Mar 18, 2025, 18:56 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। बीजेपी नेता व पूर्व सांसद वरूण गांधी ने बाबा विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने घर-परिवार के साथ ही लोकमंगल की कामना की।
वरूण गांधी परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। वहीं काशी कोतवाल कालभैरव का भी आशीर्वाद लिया। इसके अलावा संकटमोचन और दुर्गा मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने काशी के प्रमुख मंदिरों में विधिविधान से पूजन-अर्चन कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।