वाराणसी का अनोखा बूथ, मतदाताओं की आरती उतारकर किया गया स्वागत, पुष्प वर्षा कर किया गया अभिनंदन

diksha mahila sansthan
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी में मतदान जारी है। लोकतंत्र के महाउत्सव को लेकर काशी में उत्साह का माहौल है। इसी बीच वाराणसी में एक ऐसा अनोखा बूथ बनाया गया, जहां मतदाताओं पर पुष्पवर्षा व उनकी आरती उतारकर स्वागत किया गया। 

diksha mahila sansthan

घुंघराली गली स्थित रामप्यारी रस्तोगी इंटर कॉलेज में बनाए गये आदर्श बूथ दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की ओर से इस बूथ में तमाम व्यवस्थाएं की गई। इस बूथ में सबसे अनोखा यह रहा कि मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता के लिए संस्था की ओर से बूथ पर आने वाले मतदाताओं की आरती उतार कर और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। वहीँ जो मतदाता वोट देकर वापस जा रहे थे, तो उनका भी अभिनंदन पुष्प वर्षा करके किया गया। 

diksha mahila sansthan

बूथ के ठीक बाहर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, ताकि मतदाता वोट देने के बाद अपनी अपनी फोटो क्लिक कर कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। इस अनोखे बूथ पर मतदाताओं के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था शिकंजी की व्यवस्था व जगह-जगह पर पंखों की व्यवस्था की गई 

diksha mahila sansthan

इसके अलावा पूरे बूथ को गुब्बारे और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया। बेहद आकर्षक से सजाए गए इस बूथ पर सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था नजर आई। मतदान कर्मियों के साथ-साथ पुलिसकर्मी वहां पर तैनात रहे। वही वोटर की पर्ची को चेक करने के बाद उन्हें मतदान के लिए अंदर जाने दिया जा रहा था। 

diksha mahila sansthan

हुए दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र के इस माह पर्व में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की सहभागिता हो, इस सोच के साथ आज हमने अपने इस भूत पर इस प्रकार की अनोखी व्यवस्था की है। हम सभी मतदाताओं का पुष्प वर्षा व आरती उतार कर स्वागत कर रहे हैं ताकि उनमें मतदान को लेकर उत्साह बना रहे। संतोषी शुक्ला ने काशी की जनता से यह अपील भी कि वह अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।

diksha mahila sansthan

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story