वाराणसी के टूरिस्ट बंग्लो का 6 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार, विदेश की तरह होंगी सुविधाएं
वाराणसी। पर्यटन विभाग स्थित टूरिस्ट बंग्लो का 6 करोड़ से जीर्णोद्धार कराया जाएगा। कैंट स्थित टूरिस्ट बंग्लो में विदेश की तरह सुविधाएं विकसित होंगी। टूरिस्ट बंग्लो में लग्जरी सुविधाएं दी जाएंगी। ताकि अधिक से अधिक सैलानियों को आकर्षित किया जा सके।
काशी में रोजाना सैकड़ों की तादाद में देश-विदेश से सैलानी आ रहे हैं। उन्हें बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टूरिस्ट बंग्लो का जीर्णोद्धार कराने की योजना बनाई गई है। यहां 25 नए रूम, पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। वहीं फर्नीचर आदि बदले जाएंगे। फिलहाल यहां 30 रूम हैं।
उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि टूरिस्ट बंग्लो का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। यहां विदेश की तर्ज पर सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।