चुनावी दौर में बूम पर बनारस का टूरिज्म, होटलों में बुकिंग की होड़, 100 करोड़ के फायदे का अनुमान 

kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चुनावी दौर में भी बनारस का टूरिज्म बूम पर है। होटलों में बुकिंग को होड़ लगी है। मई के लिए 70 से 80 फीसदी होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। काशी आने वालों में बाबा विश्वनाथ के भक्तों के साथ ही पालीटिकिल टूरिज्म भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसदीय क्षेत्र होने के नाते चुनाव के दौरान बीजेपी के साथ ही विपक्षी दलों के भी दिग्गज नेता वाराणसी पहुंचेंगे। ऐसे में पालीटिकल टूरिज्म से मई में वाराणसी काफी गुलजार रहेगा। 100 करोड़ के फायदे का अनुमान है। 

vns

वाराणसी को पालीटिकल टूरिज्म से भी लाभ मिलेगा। एक जून को वाराणसी में मतदान है। मतदान से 48 घंटे पहले ही चुनावी शोर थम जाएगा। ऐसे में मई में राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। बड़े-बड़े नाताओं का वाराणसी दौरा होगा। टूटिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि 1 मई से लेकर 29 मई तक वाराणसी के सभी छोटे बड़े होटल में अभी से बुकिंग की होड़ देखने को मिल रही है। इसके लिए लगातार इंक्वायरी भी आ रही है। सिर्फ होटल ही नहीं बल्कि ट्रैवेल की गाड़ियों के बुकिंग की भी होड़ अभी से देखने को मिल रही है। आकंडो के अनुसार, वाराणसी में होटल और होम स्टे को मिला लिया जाए तो शहर में करीब 25 हजार कमरे है। इनमें 200 होटल ऐसे है जिनमें कमरों की संख्या 40 से अधिक है। 

होटलों का एक दिन का किराया 3000 हजार से लेकर 15 हजार तक है। ऐसे में कुल मिलाकर मई महीने में अकेले होटल इंड्रस्टी से करीब 100 करोड़ का फायदा होगा। इससे काशी के पर्यटन को बड़ा बूस्टअप मिलने की उम्मीद है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story