पीएम के आगमन से पहले तगड़ी हुई बनारस की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने संभाली शहर की कमान
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शुक्रवार को रिहर्सल कर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने बताया कि आजमगढ़ दौरे से एक दिन पहले प्रधानमंत्री वाराणसी आ रहे हैं। यहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चिनप्पा ने कहा कि सुरक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से लेकर बीएलडब्लू तक रिहर्सल के माध्यम से सुरक्षा की सारी तैयारियां जांच ली गई है। आगमन और प्रस्थान के समय सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे।
पीएम के स्वागत के लिए बनाए गए 38 पॉइंट्स
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम शनिवार देर शाम वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर रवाना होंगे। एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग के बीच मोदी के स्वागत के लिए 38 स्वागत प्वॉइंट बनाए हैं। प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तीन स्थान पर भाजपा कार्यकर्ता और काशीवासी ढोल-नगाड़े के साथ गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे। पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद रात्रि विश्राम के लिए बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे।
काशी विश्वनाथ मंदिर से बरेका के बीच भी तीन स्थलों पर उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी है। जिसके तहत सबसे पहले लहरतारा कैंसर हॉस्पिटल, उसके बाद मंडुवाडीह क्षेत्र स्थित बनारस रेलवे स्टेशन के सामने और अंत में बरेका मेन गेट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। दिलीप पटेल ने बताया कि दूसरे दिन दस मार्च को पीएम मोदी पूर्वाह्न लगभग दस बजे बरेका हैलिपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे। आजमगढ़ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह अपराह्न पुन: वाराणसी लौटकर लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डे से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।