पीएम के रोड शो से पहले तगड़ी हुई बनारस की सुरक्षा व्यवस्था, फ्लीट रिहर्सल कर SPG ने सुरक्षा का लिया जायजा

PM Security
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पीएम के आगमन से एक दिन पूर्व प्रशासन (Varanasi Administration) से ओर से डमी फ़्लीट का रिहर्सल किया गया। इस दौरान पुलिस काफी मुस्तैद रही। एसपीजी पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही। 

पीएम की वाराणसी में सुरक्षा (PM Security) अभेद होगी। बताया जा रहा है कि इस बार मोदी की सुरक्षा में परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा। एसपीजी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चप्पे-चप्पे का जायजा लिया है। 

PM Security

पीएम के फ्लीट रिहर्सल के दौरान काफिला जहां से गुजरा, वहां की ट्रैफिक को कुछ मिनटों के लिए रुक गया। रोड शो में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगाई गयी है। कहीं से भी कोई लापरवाही न हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था (Varanasi Security) काफी तगड़ी होगी। नरेन्द्र मोदी प्रत्याशी के तौर रोड शो कर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। मोदी वाराणसी में रोड शो कर पूर्वांचल साधेंगे। इसके बाद मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करेंगे। 

PM Security

मोदी के इस दौरे को विशेष बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने जो नारा दिया है ‘अबकी बार 400 पार’, उसे बनारस के जरिए साधने का प्रेस किया जा रहा है। वहीँ भाजपा इस बार वाराणसी लोकसभा (Varanasi Loksbha) से नरेन्द्र मोदी को 10 लाख वोट दिलाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। 

pm fleat rehersal

pm fleat rehersal

pm fleat rehersal

pm fleat rehersal

pm fleat rehersal
 

देखें वीडियो -

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story