पीएम के रोड शो से पहले तगड़ी हुई बनारस की सुरक्षा व्यवस्था, फ्लीट रिहर्सल कर SPG ने सुरक्षा का लिया जायजा
पीएम की वाराणसी में सुरक्षा (PM Security) अभेद होगी। बताया जा रहा है कि इस बार मोदी की सुरक्षा में परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा। एसपीजी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चप्पे-चप्पे का जायजा लिया है।
पीएम के फ्लीट रिहर्सल के दौरान काफिला जहां से गुजरा, वहां की ट्रैफिक को कुछ मिनटों के लिए रुक गया। रोड शो में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगाई गयी है। कहीं से भी कोई लापरवाही न हो, इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था (Varanasi Security) काफी तगड़ी होगी। नरेन्द्र मोदी प्रत्याशी के तौर रोड शो कर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। मोदी वाराणसी में रोड शो कर पूर्वांचल साधेंगे। इसके बाद मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करेंगे।
मोदी के इस दौरे को विशेष बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने जो नारा दिया है ‘अबकी बार 400 पार’, उसे बनारस के जरिए साधने का प्रेस किया जा रहा है। वहीँ भाजपा इस बार वाराणसी लोकसभा (Varanasi Loksbha) से नरेन्द्र मोदी को 10 लाख वोट दिलाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है।
देखें वीडियो -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।