वाराणसी के प्रियांशु सिंह ने यूपीएससी सीडीएस 2024 में हासिल की 128वीं रैंक, बनेंगे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

a
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी के युवा प्रियांशु सिंह ने यूपीएससी सीडीएस 2024 (संयुक्त रक्षा सेवाएं) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक (AIR) 128 हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ प्रियांशु अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन होंगे।

प्रियांशु सिंह मूल रूप से वाराणसी के ग्राम कैथोर, चोलापुर के निवासी हैं और वर्तमान में द्वारिकापुरी धाम कॉलोनी, परशुरामपुर, पहाड़िया, सारनाथ में रहते हैं। उनके पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी माता एक शिक्षिका हैं। प्रियांशु की शैक्षणिक यात्रा भी प्रेरणादायक रही है। उन्होंने सीबीएसई 10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में गणित स्ट्रीम से 95% अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने वाराणसी के उदय प्रताप स्वायत्त महाविद्यालय से बीएससी (पीसीएम) और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भौतिकी में एमएससी पूरी की।

a

प्रियांशु ने अपनी इस सफलता पर गर्व और खुशी जताते हुए कहा, "यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मेरे माता-पिता और गुरुजनों का मार्गदर्शन मेरी इस उपलब्धि का आधार है। मैं भारतीय सेना में सेवा करने के लिए उत्साहित हूं।"

प्रियांशु की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, दोस्तों और स्थानीय समुदाय ने हर्ष व्यक्त किया है। उनकी यह सफलता न केवल वाराणसी बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Share this story