पढ़े-लिखे और युवा पार्षदों से सुसज्जित होगा वाराणसी का नया मिनी सदन, पढ़िए वाराणसी नगर निगम के चुनाव से संबंधित और भी रोचक तथ्य 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट शनिवार को सामने आ चुका है। इसके बाद वाराणसी के नये मिनी सदन के लिए चुने गये पार्षदों के डिटेल आंकड़ों से कई रोचक तथ्य सामने आये हैं। इस बार शहर की सरकार सर्वाधिक पढ़े लिखे और युवाओं के हाथों में होगी। यही नहीं महिलाओं की हिस्सेदारी भी अच्छी खासी है। 

हायर एजुकेशन प्राप्त करने वाले 43 पार्षद चुने गये
आंकड़ों पर नजर डालें तो 100 वार्डों के लिए चुने गये पाषर्दों में पोस्ट ग्रेजुएट और उससे ऊपर की शिक्षा हासिल करने वाले 17 पार्षद हैं। इस प्रकार 100 में से 43 पार्षद हायर एजुकेशन प्राप्त किये हुए हैं। ग्रेजुएशन तक की शिक्षा हासिल करने वाले 26 पार्षद चुने गये हैं। इसी प्रकार 12 इंटरमीडिएट और 15 हाईस्कूल पढ़े पार्षद भी मिनी सदन में जनता की समस्याओं को उठाएंगे। इसके अलावा डिप्लोमा होल्डर 2, प्राइमरी तक की पढ़ाई करने वाले 6,  निरक्षर 6 पार्षद चुने गये हैं। वहीं 6 ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी शिक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

अर्चना यादव सबसे युवा पार्षद 
वहीं इस बार चुने गये पार्षदों की उम्र की बात करें तो मिनी सदन में युवा चेहरों की भरमार है। 40 साल से कम उम्र के 34 पार्षद मिनी सदन की शोभा बढाएंगे। वहीं तजुर्बेदार पार्षदों की भी कमी नहीं है। 50 से 63 साल उम्र के बीच 24 पार्षद शहर की सरकार को अपने अनुभवों की ताकत देने के लिए जनता की ओर से चुने गये हैं। सबसे कम उम्र की पार्षद वार्ड नंबर 73 से अर्चना यादव चुनी गई हैं, जिनकी उम्र 22 साल है। अर्चना निर्दल प्रत्याशी के रूप में विजयी हुई हैं। वहीं सबसे उम्रदराज पार्षद वार्ड संख्या 70 रानीपुर के सच्चिदानंद पांडेय हैं। भाजपा पार्षद सच्चिदानंद 63 वर्ष के हैं। 

रोहित का वोटिंग परसेंट सर्वाधिक
महिला पार्षदों की भी इस बार अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिली है। कुल 36 महिला पार्षदों में से 19 भाजपा से, 8 निर्दल, 5 कांग्रेस और 4 समाजवादी पार्टी की ओर से चुनकर आई हैं। वहीं अगर सर्वाधिक मत प्रतिशत प्राप्त करने वाले पार्षद की बात करें तो वार्ड नंबर 67 हनुमान फाटक के रोहित जायसवाल को अपने क्षेत्र में जनता का सबसे ज्यादा विश्वास प्राप्त हुआ है। 33 साल के युवा रोहित को सर्वाधिक 76.97 मतप्रतिशत प्राप्त हुए हैं। रोहित भाजपा के टिकट पर मिनी सदन पहुंचे हैं। 

 

Share this story