वाराणसी का कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय बनेगा सुपरस्पेशियलिटी सेंटर, 338 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, 725 बेड का बनेगा अस्पताल

पूर्व प्रमुख अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन इस महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पहले इस परियोजना के लिए 215 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था, जो अपर्याप्त साबित हुआ। अब शासन द्वारा 123 करोड़ रुपये अतिरिक्त स्वीकृत किए गए हैं, जिससे कुल बजट 338 करोड़ हो गया है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था की खोज जारी है और जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।
मरीजों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
वर्तमान में कबीरचौरा अस्पताल में 316 बेड की सुविधा है, लेकिन नए सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के बाद इसकी क्षमता 725 बेड तक बढ़ जाएगी। इसमें 150 बेड आईसीयू के लिए आरक्षित रहेंगे और सभी प्रमुख विभागों के लिए अलग-अलग ऑपरेशन थियेटर ब्लॉक तैयार किए जाएंगे। प्रत्येक विभाग के लिए विशेष आईसीयू यूनिट भी बनाई जाएगी, जिससे गंभीर रोगियों को समुचित इलाज मिल सकेगा।
पुराने भवन को चरणबद्ध तरीके से ढहाया जाएगा
चूंकि अस्पताल करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना है और इसके भवन जर्जर अवस्था में हैं, इसलिए निर्माण के दौरान पुराने हिस्सों को एक-एक कर गिराया जाएगा। यह काम इस तरह से किया जाएगा कि अस्पताल की मौजूदा सेवाएं बाधित न हों। पहले यही सबसे बड़ी अड़चन थी, जिससे निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। अब चरणबद्ध निर्माण की रणनीति से काम को आगे बढ़ाया जाएगा।
बीएचयू अस्पताल का बोझ होगा कम
कबीरचौरा में सुपरस्पेशियलिटी सुविधाएं शुरू होने के बाद बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय पर भी मरीजों का दबाव कम होगा। अभी गंभीर रोगों के मरीजों को बीएचयू या निजी अस्पतालों में रेफर किया जाता है, लेकिन अब प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, आंकोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी और यूरोलॉजी जैसे विभाग कबीरचौरा में शुरू होने से स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
इमरजेंसी सेवाओं का भी होगा आधुनिक रूपांतरण
इस योजना में मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं को भी पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा। इसमें मरीजों की जांच और तत्काल उपचार के लिए आधुनिक उपकरणों और स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी। यह इमरजेंसी वाराणसी की सबसे उन्नत सेवाओं में से एक होगी।
सुविधाएं जो पहले से हैं, अब और उन्नत होंगी
वर्तमान में कबीरचौरा अस्पताल में सीटी स्कैन, डिजिटल अल्ट्रासाउंड, कंप्यूटराइज्ड पंजीकरण, ऑनलाइन रिपोर्ट, ऑर्थो, ईएनटी, बाल रोग, दंत रोग, मेडिसिन, डायलिसिस, ब्लड बैंक और बर्न वार्ड जैसी सेवाएं संचालित हो रही हैं। सुपरस्पेशियलिटी केंद्र बनने के बाद इन सेवाओं को और अधिक उन्नत किया जाएगा।