प्लास्टिक मुक्त होंगी वाराणसी की ग्राम पंचायतें, डीएम ने स्वच्छता अभियान का जाना हाल, दिए निर्देश 

प्लास्टिक मुक्त होंगी वाराणसी की ग्राम पंचायतें, डीएम ने स्वच्छता अभियान का जाना हाल, दिए निर्देश 
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने स्वच्छता कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की। वहीं ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लंबित व्यक्तिगत शौचालयों की जियो-टैगिंग शीघ्र पूरी की जाए और शत-प्रतिशत शौचालयों का उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने खुले में शौच की शिकायतों को पूरी तरह समाप्त करने औरंची सूची के लाभार्थियों के लिए शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को अवशेष रिसाइक्लिंग रिसोर्स सेंटर (आरआरसी) का निर्माण तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया।

प्लास्टिक मुक्त होंगी वाराणसी की ग्राम पंचायतें, डीएम ने स्वच्छता अभियान का जाना हाल, दिए निर्देश 

ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी ने प्लास्टिक कचरे का पूर्ण संग्रहण और समुचित निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को प्रतिदिन कूड़ा स्थलों से कचरा हटाकर आरआरसी में भेजने के निर्देश दिए, साथ ही चेतावनी दी कि आकस्मिक जांच में कचरा पाए जाने पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रत्येक हैंडपंप के पास सोकपिट निर्माण और पानी की निकासी के लिए नालियों के साथ उनके अंतिम छोर पर छोटे सोकपिट बनाने के निर्देश दिए गए। तालाबों की नियमित साफ-सफाई के लिए भी उचित प्रबंध करने को कहा गया।

प्लास्टिक मुक्त होंगी वाराणसी की ग्राम पंचायतें, डीएम ने स्वच्छता अभियान का जाना हाल, दिए निर्देश 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्य कोषाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहित समिति के अन्य सदस्य और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story