वाराणसी की ई-बस सेवा होगी और स्मार्ट, eCityBusUP ऐप की टेस्टिंग शुरू

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में पर्यावरण संरक्षण के साथ यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई ई-बस सेवा अब और अधिक स्मार्ट होने जा रही है। योगी सरकार की पहल पर वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा ई-बसों की लाइव लोकेशन बताने वाले मोबाइल ऐप का उपयोगकर्ता परीक्षण शुरू किया गया है। इस ऐप के जरिए यात्री अब बसों की वास्तविक स्थिति जान सकेंगे और सड़क पर देर तक खड़े होकर बस का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

डिजिटल तकनीक से जुड़ेगा सार्वजनिक परिवहन
ई-बसों की लाइव ट्रैकिंग सुविधा शुरू होने से वाराणसी का सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह डिजिटल तकनीक से जुड़ जाएगा। इस ऐप के माध्यम से यात्री अपने नजदीकी बस स्टॉप पर पहुंचने वाली ई-बस की लाइव लोकेशन देख सकेंगे और उसी अनुसार समय से बस स्टॉप पर पहुंच सकेंगे। इससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा पहले से अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।

11 रूटों पर चल रही हैं 50 इलेक्ट्रिक बसें
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय ने बताया कि फिलहाल वाराणसी के 11 प्रमुख रूटों पर कुल 50 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसें पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल हैं और काशी को वायु प्रदूषण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। 28 सीटर इन ई-बसों का संचालन प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जाता है, जिससे कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों, छात्रों, आम नागरिकों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिल रही है।

सुरक्षा, सुविधा और आराम का पूरा ध्यान
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ई-बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाए गए हैं। इसके साथ ही वातानुकूलित सुविधा ने यात्रा को और अधिक आरामदायक बना दिया है। सुरक्षित और सहज सफर के कारण यात्रियों का रुझान तेजी से ई-बस सेवा की ओर बढ़ रहा है।

ऐप परीक्षण में यात्रियों से मांगे गए सुझाव
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय ने बताया कि eCityBusUP ऐप का फिलहाल उपयोगकर्ता परीक्षण चल रहा है। यात्री परीक्षण उपयोगकर्ता के रूप में ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने अनुभव के आधार पर सुझाव साझा कर सकते हैं। इन सुझावों के आधार पर ऐप को और बेहतर बनाकर आम जनता की सेवा में पूरी तरह से लागू किया जाएगा।

ई-बसों की यह स्मार्ट पहल न केवल वाराणसी के यातायात को आधुनिक बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और यात्रियों की सुविधा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Share this story