तकनीकी खराबी से 14 घंटे लेट हुई वाराणसी-मुंबई फ्लाइट, हलकान रहे यात्री 

VARANASI AIRPORT
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार की रात मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-508 को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भरने दी गई। विमान को 14 घंटे की देरी से बुधवार दोपहर 1:40 बजे रवाना किया गया, जिससे लगभग 200 यात्री पूरी रात एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे।

फ्लाइट को मंगलवार रात 11:15 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन टेकऑफ से पहले पायलट ने विमान में तकनीकी खामी महसूस की और तत्काल ग्राउंड स्टाफ को सूचना दी। इसके बाद सुरक्षा कारणों से विमान को ग्राउंड कर दिया गया और सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।

विमान की मरम्मत के लिए इंजीनियरों की टीम रातभर प्रयास करती रही, लेकिन दिक्कत दूर नहीं हो सकी। अंततः बुधवार सुबह दिल्ली से विमान का एक आवश्यक पार्ट मंगाया गया, जिसके बाद तकनीकी खराबी को ठीक किया जा सका।

इस देरी के चलते यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ के बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई। यात्री पूरी रात एयरपोर्ट परिसर में असुविधा का सामना करते रहे। कई यात्रियों ने गुस्से में अपना टिकट रद्द करवा दिया, जबकि अन्य लोग दिनभर इंतजार करने को मजबूर रहे।

फ्लाइट दोपहर 1:40 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई। यात्रियों ने स्पाइसजेट से बेहतर प्रबंधन और समय पर सूचनाएं देने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके।

Share this story