एयर स्ट्राइक के बाद वाराणसी-गाजियाबाद विमान सेवा स्थगित, एयरपोर्ट पर सतर्कता

flight
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पाकिस्तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर (एयर स्ट्राइक) के बाद देशभर के कई एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए संचालित एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवा को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। हिंडन एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना का एयरबेस है। वर्तमान हालात को देखते हुए इसे अस्थायी रूप से यात्री विमानों के लिए बंद कर दिया गया है।

बाबतपुर स्थित वाराणसी एयरपोर्ट पर बुधवार को विमानों का संचालन सामान्य दिनों की तरह जारी रहा। एयर स्ट्राइक के बाद जिन उत्तर भारतीय हवाई अड्डों पर उड़ानें बंद की गई हैं, वहां से वाराणसी के लिए कोई सीधी विमान सेवा नहीं थी, इसलिए वाराणसी एयरपोर्ट पर इसका सीधा असर नहीं पड़ा।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था को पहले की अपेक्षा और कड़ा किया गया है। यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की जा रही है, वहीं सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

Share this story