दिल्ली से वाराणसी आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, मचा हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नई दिल्ली से यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। टेक आफ कर चुकी फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं सभी यात्रियों को आपातकालीन गेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि जांच में विमान में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। 

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया। आननफानन में फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई। सूचना के बाद सीआईएसएफ की पांच टीमें, बम डिस्पोटल स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की क्यूआरटी मौके पर पहुंची। 

सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। टीम ने घंटों जांच की, लेकिन विमान में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। ऐसे में अफवाह पर एजेंसियां घटों हलकान रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story