पंचतत्व में विलीन हुए वाराणसी के टीवी जर्नलिस्ट पुरुषोत्तम सिंह, परिवार पर टूटा गमों का पहाड़, पत्रकारों में शोक
वाराणसी। टीवी जर्नलिस्ट पुरुषोत्तम सिंह का रविवार सुबह जिले के न्यूरो सिटी अस्पताल में निधन हो गया। एक सड़क दुर्घटना के कुछ दिन बाद अचानक ब्रेम हैमरेज का शिकार हुए पुरुषोत्तम पिछले कई दिन से वाराणसी और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती थे। उनके परिवार में पत्नी नीतू सिंह और चार साल की बेटी है। शाम को उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया। पुरुषोत्तम सिंह के निधन की सूचना पर काशी में पत्रकारों में शोक की लहर है। वाराणसी के पत्रकारों से जुड़े विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों में पुरुषोत्तम सिंह के निधन पर साथी पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।
ईटीवी हैदराबाद, ईटीवी लखनऊ सहित विभिन्न टीवी चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी पत्रकारिता की सेवाएं दे चुके 40 वर्षीय पुरुषोत्तम सिंह इन दिनों वाराणसी में न्यूज ट्रैक टीवी के साथ जुड़े थे। मूल रूप से चंदौली निवासी पुरुषोत्तम वाराणसी के बेलवरिया में मकान बनाकर रहते थे। बेहद मृदुभाषी और काशी के पत्रकारों में सबके सुख-दुख में शामिल रहने वाले पुरुषोत्तम के अचानक निधन से हर कोई स्तब्ध है।
पुरुषोत्तम सिंह के करीबी साथियों के अनुसार उनके इलाज में तकरीबन 30 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च हुआ। पैसों के लिए वाराणसी के पत्रकारों ने फंड रेजिंग भी की, जिससे तकरीबन दो लाख से अधिक की सहायता काशी के पत्रकारों ने पुरुषोत्तम के इलाज के लिए की। बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Live VNS की टीम स्वर्गीय पुरुषोत्तम सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है। उनके परिवार को इस दु:खद घड़ी को सहन करने की शक्ति मिले यही श्रीकाशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।