बनारस-आगरा वंदेभारत एक्सप्रेस में विमान जैसा होगा फील, कवच 2.0 से लैस होगी ट्रेन
वाराणसी। देश की सेमी हाईस्पीड आगरा-बनारस वंदेभारत एक्सप्रेस में 2.0 इंस्टाल होगा। इससे यात्रियों को विमान जैसा फील होगा। 8 कोच की यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 140 सेकेंड का समय लेगी। फिलहाल वंदेभारत की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
रेल अधिकारियों के अनुसार रैक आवंटन के लए पत्र जारी हो चुका है। इस हफ्ते ट्रेन का रूट ट्रायल और स्पीड ट्रायल शुरू हो जाएगा। खास बात कि कवच 2 से लैस इस रैक में यूवी लैंप के साथ ही उच्च दक्षता कंप्रेसर का उपयोग हुआ है। कोच के अंदर यात्रियों को आरामदायक सीट और परफ्यूमयुक्त वाशरूम मिलेगा। यह ट्रेन बनारस से खुलेगी और सात घंटे के सफर में प्रयागराज, कानपुर, इटावा, टुंडला होते हुए आगरा पहुंच जाएगी।
15 सितंबर को ट्रेन का शुभारंभ प्रस्तावित है। फिलहाल ट्रेन के नंबर और बुकिंग को लेकर रेलवे बोर्ड से प्रक्रिया चल रही है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की ओर से आरक्षण और किराया संबंधी प्रक्रिया चल रही है।
ट्रेन बनारस स्टेशन से अपराह्न 3.20 बजे खुलेगी और रात 10.20 बजे आगरा पहुंचेगी। वापसी में आगरा से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 1 बजे बनारस पहुंच जाएगी। कवच सिस्टम के जरिये आपात स्थिति में ट्रेन में स्वचालित तरीके से खुद ब्रेक लग जाएगा। ऐसे में यदि लोको पायलट चूक गया तो भी हादसे की आशंका काफी कम रहेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।