वाराणसी : जोनल अधिकारी व अवर अभियंता ने किया निरीक्षण, तीन अवैध निर्माण पकड़े, थमाई नोटिस

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर जोनल अधिकारी शिवजी मिश्रा व अवर अभियंता प्रिया अग्रहरि ने जोन-1 के वार्ड-सिकरौल में टकटकपुर महावीर रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन अवैध निर्माण पकड़े गए। इस पर निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी की गई।
अधिकारियों ने वार्ड-सिकरौल, संकठा नगर कालोनी, टकटकपुर में राजू गुप्ता द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 250.00 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 धारा-27,28 एवं 28 (।।)की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस जारी की गई। इसी तरह अज्ञात द्वारा 450.00 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर अवैध निर्माण पर नोटिस की कार्रवाई की गई।
टकटकपुर में रीना गुप्ता द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग 260.00 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। उन्हें भी नोटिस जारी की गई। उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए किसी भी तरह का निर्माण कदापि न कराएं, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।