चलती ट्रेन में वाराणसी के युवक को मारी गोली, बदमाशों ने की लूटपाट 

firing
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सदीसोपुर स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक मुंबई जनता एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13201) में अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट की। विरोध करने पर वाराणसी के मण्डुआडीह थाना क्षेत्र के भूलनपुर गांव निवासी कृष्ण मोहन उपाध्याय (40 वर्ष) को गोली मार दी गई। गोली उनके दाहिने हांथ में लगी और सीने को छूते हुए निकल गई। अपराधियों ने ट्रेन से उतरने के बाद भी फायरिंग की। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। 

कृष्ण मोहन पटना में एक कंपनी में काम करते हैं। अपने चचेरे भाई ओमप्रकाश उपाध्याय के साथ यात्रा कर रहे थे, जो भी उसी कंपनी में काम करते हैं। दोनों ट्रेन में एस-2 बोगी की बर्थ 41 और 44 पर सो रहे थे। घटना शनिवार की रात करीब एक बजे की है, जब ट्रेन सदीसोपुर स्टेशन पर पहुंची। इसी दौरान चार-पांच हथियारबंद अपराधी बोगी में घुसे और यात्रियों का सामान छीनने लगे। कृष्ण मोहन और उनके भाई ने विरोध किया, तो अपराधियों ने कृष्ण मोहन पर गोली चला दी। 

घायल कृष्ण मोहन ने तुरंत 139 पर कॉल कर मदद मांगी। ट्रेन आरा स्टेशन पर पहुंची, तो जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने उन्हें उतारा और आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, लेकिन उनके परिजन उन्हें वाराणसी ले गए। घटना के बाद बोगी में भगदड़ मच गई और यात्री दहशत में आ गए। ट्रेन में हुई लूटपाट और गोलीबारी की इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story