वाराणसी : कहासुनी के बाद चिकन फ्राई की दुकान लगाने वाले किशोर को मारी गोली, इलाके में दहशत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया इलाके में चिकन फ्राई की दुकान लगाने वाले करन गुप्ता (14 वर्ष) को गोली मार दी गई। कहासुनी के बाद हमलावर ने देशी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोली किशोर के हांथ में लगी है। उसे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। 

vns

साजन सोनकर पर गोली चलाने का आरोप
घटना में साजन सोनकर नामक युवक पर करन गुप्ता को गोली मारने का आरोप है। बताया जा रहा है कि साजन ने करन के बड़े भाई से हो रहे विवाद के बीच गोली चला दी, जो करन गुप्ता के हाथ में जा लगी। लोगों के अनुसार पास के ही सोनकर बस्ती में रहने वाले आकाश सोनकर और साजन सोनकर की तरूण से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बीच ही साजन सोनकर ने देसी पिस्टल निकाल ली। इस पर करन ने पिस्टल को पकड़ लिया तो साजन फायरिंग करने लगा। देसी पिस्टल से निकली एक गोली करन के दाएं हाथ की कलाई को आर-पार करते हुए अंगुली के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई।

vns

घटना की जानकारी के बाद ही पुलिस के आलाधिकारी अलर्ट दिखे। भेलूपुर थाने की पुलिस गोली मारने वाले मनबढ़ और उसके दोस्त की तलाश कर रही है। मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। एडीसीपी काशी नीतू सहित एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा, थानाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित अन्य अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story