वाराणसी : राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस का निःशुल्क मेडिकल कैंप, आंखों की हुई जांच
वाराणसी। नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी जिला युवा कांग्रेस ने छित्तूपुर, सिद्धार्थ कुंज, बीएचयू-डाफी मार्ग पर एक निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया। इसमें अनुभवी चिकित्सकों की ओर से नेत्र परीक्षण, निःशुल्क चश्मा और दवाइयों का वितरण किया गया।

कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। अनुभवी डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण, निःशुल्क चश्मे, और आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विकास सिंह ने की, जबकि प्रदेश सचिव सिद्धार्थ केशरी इसके संयोजक रहे। जिला प्रभारी माधव कृष्णा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, और प्रदेश महासचिव मयंक चौबे ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव चंचल शर्मा ने किया।
जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने राहुल गांधी के संघर्षपूर्ण और जनसेवा से भरे जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, "राहुल गांधी जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि शोषित, पीड़ित और वंचित वर्ग की सशक्त आवाज हैं। उनका जीवन न्याय, समानता और सत्य के लिए समर्पित है।" उन्होंने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के जनसेवा के मार्ग में निरंतर सफलता की मंगलकामना की। कैंप में प्रदेश महासचिव अरुणेश सिंह अन्नू, अर्शिया खान, धीरज सोनकर, रोहित दुबे सहित कई युवा कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।

