वाराणसी :  लड़की के साथ पकड़ा गया है तुम्हारा बेटा, छह लाख भेज दो वरना जाएगा जेल, गिरफ्तारी का भय दिखाकर ठगी

thagi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साइबर जालसाजों ने लोगों को ठगने का अलग तरीका ढूंढ निकाला है। अब बेटे अथवा परिजनों की गिरफ्तारी का भय दिखाकर भोलेभाले लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है। जालसाजों ने पिता को फोन कर बताया कि तुम्हारा बेटा एक लड़की के साथ पकड़ा गया है। छह लाख रुपये भेज दो वरना जेल चला जाएगा। डर के मारे पिता ने खाते में पैसे भेज दिया। सच्चाई का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। साइबर क्राइम पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। 

हुकूलगंज से मकबूल आलम रोड निवासी रामेश्वर तिवारी को फोन आया। सामने वाले ने अपना परिचय विजय कुमार के नाम से दिया। कहा कि दिल्ली के थाना सदर से सब इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, तुम्हारा बेटा एक लड़की के साथ पकड़ा गया है। जल्दी से 6 लाख रुपये खाते में भेज दो वरना इसे जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। इतना सुनकर रामेश्वर घबरा गए। उन्होंने ठग के बताए खाते में पैसे भेज दिए। बाद में बेटे से बात हुई और फर्जीवाड़े का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनकी शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

बकाया बिजली बिल माफ कराने के नाम पर ठग लिए 80 हजार 
पठानी टोला निवासी मुस्कान बीबी का बिजली बिल माफ कराने के नाम पर जालसाज ने 80 हजार रुपये ठग लिए। उन्हें फर्जी बिल थमा दिया। सच्चाई का पता चलने पर भुक्तभोगी महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर आदमपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story