वाराणसी : बाढ़ में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना के चौकाघाट क्षेत्र में वरूणा की बाढ़ में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह शव को बाहर निकाला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार युवक नशे की हालत में अपने बाढ़ प्रभावित घर लौट रहा था। उसी दौरान पानी में गिरकर डूब गया।
लोगों की मानें तो मोनू चौहान (30 वर्ष) नशे की हालत में रविवार की रात अपने घर जाने की जिद कर रहा था। क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा होने के कारण पुलिस ने पहले ही इलाके को खाली कराने की कार्रवाई की थी और लोगों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में न जाने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद, मोनू ने चेतावनी को नजरअंदाज किया और अंधेरे में गहरे पानी में उतर गया।

आगे बढ़ते समय उसका संतुलन बिगड़ा, और वह गहरे पानी में डूब गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एनडीआरएफ को सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और कई घंटों की मेहनत के बाद युवक का शव बरामद किया।

एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “पुलिस ने रात में ही इलाके को खाली करा लिया था और लोगों को वहां न जाने की हिदायत दी थी। लेकिन मृतक नशे की हालत में घर लौट रहा था, जिसके कारण वह गहरे पानी में फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई।” हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

