कुश्ती संघ पर उठे विवाद के समाधान के लिए बनारस के कुश्ती प्रेमियों ने पीएम को लिखा पत्र, दी चेतावनी

wfi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भारतीय कुश्ती संघ पर उठे विवाद और उसके बाद निलंबन को लेकर वाराणसी के कुश्ती प्रेमी काफी चिंतित हैं। ऐसे में इस मामले में काशी के कुश्ती प्रेमियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इसमें दखलंदाजी की मांग की है।  

काशी के समाजसेवक सुबेदार यादव सेवापुरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने साथियों के साथ पाने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। सुबेदार यादव ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि भारतीय कुश्ती भगवान श्री कृष्ण काल के समय से चली आ रही है। जिसके उपरांत भारतीय कुश्ती विदेशो में भी प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति का परिचायक रहा है। 

wfi

पिछले वर्ष से महिला पहलवान खिलाड़ियों ने शोषण का आरोप में शिकायत किया। जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ। जिससे पूरे देश के पहलवान व नागरिक नाराज हैं। पहलवान खिलाड़ियों में भी मायूसी छाई हुई हैं। भगवान श्रीकृष्ण के समय से चली आ रही कुश्ती परम्परा को खल मंडल उलझनों से काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। सुबेदार ने कहा कि आप ध्यान नही दे रहे हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष के माध्यम से नाराज महिला पहलवान खिलाड़ियों से मिलकर समस्या का समाधान करें। 

सुबेदार यादव ने कहा कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं होता है, तो हम धरने के लिए बाध्य होंगे। बता दें कि सुबेदार यादव गुरुदल श्रृंगार अखाड़ा के संस्थापक भी हैं। साथ ही समाजसेवा का भी काम करते हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story