वाराणसी में महिलाएं भी चलाएंगी ई-रिक्शा, 100 महिलाओं को सड़क पर उतारने के लिए खाका तैयार
Aug 20, 2024, 19:45 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। रोडवेज के ओर से नई पहल की जा रही है। अब शहर में महिलाएं भी ई-रिक्शा चलाएंगी। वाराणसी की सड़कों पर 100 महिला चालकों को उतारने की तैयारी की जा रही है। साथ ही इसके लिए नगर निगम से स्टैंड की भी मांग की गयी है।
इसके लिए रोडवेज सिटी बस के ARM ए० के० सिंह ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त ने अंधरापुल से थोड़ा आगे स्टैंड देने की बात कही है। इसके लिए जमीन का मुआयना भी हो गया है। फ़िलहाल 100 ई-रिक्शा शहर में उतारने की तैयारी है। इसकी चालक केवल महिलाएं ही होंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।