वाराणसी: बिजली बिल में अनियमितता को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी, सौंपा तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय पर मंगलवार को सिर गोवर्धनपुर की दर्जनों महिलाएं अपनी शिकायतें लेकर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बिजली बिल में अनियमितताओं को लेकर जोरदार नारेबाजी की और सरकार की हर घर बिजली योजना को दिखावा बताया। महिलाओं का आरोप था कि गरीब बस्तियों में प्रधानमंत्री योजना के तहत लगाए गए बिजली मीटरों पर पहले मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था, लेकिन अब बिना रीडिंग के हजारों रुपये के बिल थमा दिए गए हैं।

गरीब महिलाओं को भारी बिजली बिल का झटका

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि वार्ड संख्या 23 के छोटा सिर गोवर्धन (मेवालाल गेट) की दलित बस्ती में पहले यह कहा गया था कि बिजली का बिल नहीं लगेगा। लेकिन अब अचानक बड़े-बड़े बिजली बिल दिए जा रहे हैं, जिन्हें गरीब परिवार चुका पाने में असमर्थ हैं।

varanasi

महिलाओं का कहना था कि बिल न भरने की स्थिति में घर की बिजली काट दी गई, जिससे उनके परिवारों का जीवन प्रभावित हो रहा है और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

महिलाओं की मांग: 200 यूनिट बिजली फ्री और न्यूनतम दरों पर बिल

महिलाओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए तीन प्रमुख मांगें रखीं—

1.    गरीब परिवारों की बिजली पुनः जोड़ी जाए।

2.    पुराने नियमानुसार न्यूनतम दरों पर ही बिजली बिल लिया जाए।

3.    गरीब परिवारों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाए।

varanasi

सुरक्षा कर्मियों से नोकझोंक, ज्ञापन सौंपा गया

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और सुरक्षा कर्मियों के बीच कहासुनी भी हो गई। महिलाओं का आरोप था कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। बाद में एक्वेक कुसुम वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की।

Share this story