वाराणसी : कमरे में मिली महिला की लाश, युवक को ढूंढ रही पुलिस, ये है मामला 

DED BODy
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के तारकेश्वर नगर कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक किराए के मकान से दुर्गंध आने लगी। पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद मकान मालिक प्रमोद कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर महिला का शव ज़मीन पर पड़ा मिला। शव के पास एक बैग भी मिला है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में मकान मालिक प्रमोद सिंह ने बताया कि 25 मई को एक युवक महिला के साथ आया। खुद को पश्चिम विहार कालोनी दिल्ली निवासी बताते हुए किराये पर कमरा लिया। उसी रात विवेक कमरे को बाहर से ताला लगाकर कहीं चला गया और फिर वापस नहीं लौटा। बुधवार की रात कमरे से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसीपी और मंडुवाडीह एसओ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अब फरार विवेक सोनी की तलाश में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस मकान मालिक की बातों को भी गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।

Share this story