वाराणसी: घर में काम करने वाले मिस्त्री ने महिला से की छेड़खानी, चाकू के दम पर जबरन बाइक से सुनसान जगह पर ले गया, शोर मचाने पर भागा
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया कि 26 सितंबर की शाम वह अपने बुआ के घर नवलपुरा ज्यूतिया का प्रसाद देने जा रही थी। रास्ते में नटिनियादाई मंदिर के पास शिवकुमार नामक व्यक्ति, जो सुसुवाही वृंदावन थाना लंका का निवासी है, उसने महिला को रोका। आरोपी ने महिला को गालियां दीं और चाकू दिखाकर धमकाते हुए उसे अपनी बाइक पर बैठने के लिए मजबूर किया।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि शिवकुमार उसे एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने चाकू की नोक पर छेड़खानी की कोशिश की। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। आरोपी पहले महिला के घर पर राजगीर मिस्त्री का काम कर चुका है और नवलपुरा में अपने ससुराल में रहता है।
शिवपुर थाना प्रभारी उदय वीर सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 74, 75, 115(2), 352, 351(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।