वाराणसी : सड़क हादसे में महिला की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
वाराणसी। चौबेपुर थाना के नरपतपुर (झाम की मड़ई) के पास किसी वाहन की चपेट में आने से वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी नरपतपुर ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
अज्ञात वृद्ध महिला को झाम की मड़ई के पास किसी वाहन ने धक्का मार दिया। इससे गंभीर रूप से महिला घायल हो गयी। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे नरपतपुर सीएचसी भेजवाया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने पं दीनदयाल हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया। वहां उसे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही रात्रि में ही उसकी मौत हो गयी।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी चौबेपुर विद्याशंकर शुक्ल ने बताया कि महिला के शव को शिवपुर शव गृह में रखवा दिया गया है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।