वाराणसी : अनियंत्रित कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, महिला की मौत, 4 घायल
May 5, 2025, 12:50 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। वहीं पति और बेटी समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। साथ ही महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर पर रविवार की रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार छित्तूपुर, सिगरा की नीलम सोनकर (32 वर्ष) की मौत हो गई। नीलम के पति राजू सोनकर (36 वर्ष) और उनकी बेटी गौतम (07 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दो लोग घायल हो गए। सिगरा एसओ ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है।