वाराणसी: विश्व सुंदरी पुल से महिला ने बैग के साथ गंगा में लगाई छलांग, ढूंढ रही NDRF व जल पुलिस
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला बच्चे के साथ नदी में कूदी है। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। जल पुलिस और NDRF की टीम महिला को ढूंढने में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल से कूदने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं और प्रशासन को इस पर रोक लगाने के लिए जाली लगवाने का सुझाव दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पुल से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसे महिला का बताया जा रहा है। इसी मोबाइल के आधार पर परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है।
आये दिन हो रही ऐसी घटनाएं
एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि शुकवार शाम भी एक महिला कूद गई थी। शनिवार को भी एक महिला कूद गई। आये दिन यहां ऐसी घटनाएँ हो रही हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इसका संज्ञान नहीं लिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।