वाराणसी : महिला के झांसे में आकर घर बैठे 150 रुपये कमाने के चक्कर में गवां दिए 12.97 लाख, पुलिस कर रही छानबीन
वाराणसी। घर बैठे यूट्यूब चैनल लाइक व सब्सक्राइब कर 150 रुपये कमाने के महिला के झांसे में आकर युवक ने अपने 12.97 लाख रुपये गवां दिए। महिला ने पहले खाते में 150 रुपये भेजा। इसके बाद निवेश के बदले अच्छा कमीशन का लालच देकर फंसाया। भुक्तभोगी ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फूलपुर निवासी रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि ह्वाट्सऐप नंबर पर रितिका नामक महिला ने संपर्क किया। उसने खुद को मुंबई की डीओबी वर्ल्डवाइड मीडिया का एचआर बताया। रितिका ने बताया कि ह्वाट्स ऐप पर एक यूट्यूब चैनल लाइक व सब्सक्राइब करने पर उसे 150 रुपये मिलेंगे। उसने टेलीग्राम लिंक देकर प्रीति पाठक से संपर्क करने को कहा। प्रीति पाठक ने 150 रुपये का भुगतान फोन-पे के माध्यम से किया। उसके बाद प्रीति ने उसे एक ग्रुप से जोड़ा, जहां कुछ रुपये का निवेश करने पर अच्छा कमीशन मिलने की बात कही।
महिला के झांसे में आकर उसने अपने 12 लाख 97 हजार 480 रुपये उनके बताए गए खाता नंबरों में भेज डाला। अब उसे उसका पैसा लौटाने के लिए चार लाख 15 हजार 170 रुपये टैक्स के तौर पर देने को कहा जा रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।