वाराणसी : फेसबुक पर दोस्ती कर जीता विश्वास, महिला से 6 लाख रुपये की साइबर ठगी
वाराणसी। सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता के बीच साइबर ठगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर एक महिला से करीब छह लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकलां (मनकईया) गांव निवासी ममता देवी के फेसबुक अकाउंट पर कुछ दिन पहले एक अज्ञात युवक ने संपर्क किया। बातचीत की शुरुआत दोस्ती से हुई और धीरे-धीरे आरोपी ने विश्वास का माहौल बना लिया। इसी दौरान जालसाज ने एक लिंक भेजकर महिला का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और फिर फोन पर भी लगातार बातचीत करने लगा।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने स्वयं को उनका शुभचिंतक बताते हुए नए वर्ष के अवसर पर विदेश से 6 हजार डॉलर का उपहार भेजने का झांसा दिया। इस कथित उपहार से संबंधित एक संदेश भी भेजा गया, जिससे महिला को उसकी बातों पर भरोसा हो गया। इसके बाद आरोपी ने किसी न किसी बहाने से महिला से उनके बैंक खाते की जानकारी और ओटीपी हासिल कर लिया।
आरोप है कि 23 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच आरोपी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते से अलग-अलग माध्यमों से करीब छह लाख रुपये की निकासी कर ली। जब पीड़िता के खाते से लगातार पैसे निकलने लगे तो उन्हें शक हुआ, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। राशि निकालने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और संपर्क पूरी तरह समाप्त कर दिया।
ठगी का अहसास होने पर ममता देवी ने मंगलवार को मिर्जामुराद थाने में पहुंचकर लिखित तहरीर दी और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में मिर्जामुराद पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक रिकॉर्ड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहें और किसी को भी बैंक से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा न करें।

