वाराणसी : बीमारी से परेशान महिला ने वंदे भारत के आगे कूदकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के पास सोमवार दोपहर महिला ने वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना वाराणसी–दिल्ली रूट पर हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

राजातालाब के चंदापुर निवासी सरोहरा देवी (55 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय लालमन ऑपरेटर लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। बीमारी के चलते उनका मानसिक संतुलन भी प्रभावित हो गया था, जिससे वह अक्सर तनाव में रहती थीं। परिजनों ने बताया कि सोमवार की दोपहर सरोहरा देवी घर से निकलीं और भिखारीपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक तक पहुंच गईं। उसी दौरान वाराणसी से दिल्ली की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। ट्रेन की गति काफी तेज थी और महिला ने अचानक उसके सामने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद थाना पुलिस के साथ रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते-बिलखते घटनास्थल और थाने पहुंचे। बताया गया कि सरोहरा देवी के पति लालमन ऑपरेटर, जो ट्यूबवेल विभाग में सरकारी कर्मचारी थे, का पहले ही निधन हो चुका है। पति की मृत्यु के बाद उन्हें पेंशन मिल रही थी, जिससे घर का खर्च चलता था।
परिवार में एक विवाहित पुत्र और पांच पुत्रियां हैं। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला बीमारी के कारण काफी परेशान रहती थीं और उनका इलाज भी चल रहा था।

