वाराणसी : पूजा के दीपक से लगी आग, जलकर महिला की मौत 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना के चांदपुर के गोकुल नगर कालोनी में पूजा के दौरान दीये से वृद्ध महिला की साड़ी में आग लग गई। इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। आननफानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


गोकुल नगर कॉलोनी निवासी शकुंतला देवी (72) पूजा कर रही थीं। इस दौरान भगवान की आरती करने के लिए दीपक जलाया। उसी दौरान दीपक से उनकी साड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग के विकराल रूप धारण कर लिया और महिला लपटों से घिर गईं। आननफानन में घर के लोगों ने आग बुझाई। 


आग बुझने तक महिला गंभीर रूप से झुलस गईं। घरवाले उन्हें लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story