बनारस को जल्दी मिलेगी ‘संगीत पाथवे’ की सौगात, मंत्री रविंद्र जायसवाल ने परखी तैयारी
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल शनिवार को विकास प्राधिकरण वीसी पुलकित गर्ग एवं कार्यदाई संस्था के अभियंताओं के साथ बन रहे इस संगीत पाथवे का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर रखे उपकरणों, वाद्य यंत्रों आदि को स्वयं बजाकर देखा और उसे परखा। मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के अभियंता को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने निर्देशित करते हुए कहा कि शेष 10 फीसदी कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराए।
मंत्री ने बताया कि इस संगीत पाथवे पर देश-विदेश में मशहूर बनारस घराने बड़े-बड़े संगीतज्ञों के चित्र बने हैं एवं उसे पर उनके जीवन चरित्र लिखे गए हैं। इससे बनारस के लोग प्राचीन संस्कृति और विरासत से जुड़े रहेंगे।

