25 मई से बनारस ही होगा सरगर्मी का केंद्र, अखिलेश, डिम्पल, प्रियंका, राहुल समेत कई नेता करेंगे जनसभा

election 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी में सियासी हलचल तेज होने वाली है। एक ओर जहां पीएम मोदी आधी आबादी को साधने में लगे हुए हैं। वहीँ 25 मई को इंडी गठबंधन के घटक दल सपा और कांग्रेस की महिला नेता डिंपल यादव व प्रियंका गांधी संयुक्त सभा करेंगी। इस दौरान दोनों नेता वाराणसी लोकसभा व पूर्वांचल के महिला वोटरों को साधने का प्रयास करेंगी। इन दोनों नेताओं के बाद इस महीने के अंत में अखिलेश यादव व राहुल गांधी वाराणसी में एक संयुक्त सभा करेंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने दी। 

राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि 29 या 30 जून को वाराणसी में राहुल गांधी व अखिलेश यादव की जनसभा आयोजित होगी। इस दौरान दोनों नेता वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे। इंडी गठबंधन की इस जनसभा में सपा-कांग्रेस व वामदल के कई नेता भी मौजूद रहेंगे। 

पांच चरणों की वोटिंग के बाद यूपी में सियासी हलचल तेज हो गयी है। छठवें चरण के लिए भी लोग लगभग रैलियां कर चुके हैं। 1-2 दिनों में छठवें चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा। इसके बाद सभी की नजरें सातवें व अंतिम चरण के चुनाव पर टिकी होंगी। इनमें सबसे प्रमुख वाराणसी लोकसभा सीट है। वाराणसी इस समय पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के साथ ही राजनीति का प्रमुख केंद्र भी बना हुआ है। इस ईट पर जीत पाने के लिए सभी नेता अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं। 

वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा ने तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रत्याशी बनाया है। वहीँ इंडी गठबंधन के घटक दल कांग्रेस से अजय राय नरेन्द्र मोदी को चुनौती देंगे। अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही बसपा ने मुख्तार अंसारी के करीबी अतहर जमाल लारी पर दांव लगाया है। समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपना दल कमेरावादी ने गगन प्रकाश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 जून को वोटिंग होनी है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story